हाथरस : जिले के कस्बा मुरसान के मोहल्ला धोबिया नया बिजली घर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. बुधवार को उसकी लाश संदिग्ध अवस्था में उसके घर के बाहर पड़ी मिली थी. परिजनों ने मुरसान कोतवाली में ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
हाथरस: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, दहेज हत्या का आरोप - हाथरस समाचार
हाथरस जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. बुधवार को उसकी लाश संदिग्ध अवस्था में उसके घर के बाहर पड़ी मिली थी. परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
![हाथरस: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, दहेज हत्या का आरोप घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:41:49:1595499109-up-hat-01married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-vis-bit-up10028-23072020151342-2307f-01427-867.jpg)
फिरोजाबाद जिले की थाना सिंगी के गांव भजेरा के रहने वाले राजकुमार ने अपनी बेटी रचना की शादी करीब ढाई साल पहले जिले के कस्बा मुरसान के जितेंद्र के साथ की थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही रचना के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे. बुधवार को रचना का अपने पति जितेंद्र के साथ विवाद हुआ और इसके बाद रचना के साथ मारपीट कर दी गई. जिसमें अन्य ससुराली जनों ने भी उसे मारा पीटा. घटना में विवाहिता की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद उसके ससुराल वाले उसकी लाश को घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए. गांव में ही ब्याही उसकी दूसरी बहन ने इसकी सूचना अपने मायके में दी. मायके वालों ने थाना मुरसान में इसकी तहरीर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
महिला के भाई जय सिंह ने बताया कि ससुरालियों ने पहले तो उसकी बहन को मारा पीटा. उसके मर जाने पर उसे पटक कर भाग गए. उसने बताया कि वह दहेज की मांग किया करते थे. जिसमें एक लाख वह दे चुका था. उसके बाद भी वह दो लाख रुपए और मांग कर रहे थे. विवाहिता की मौत के बाद उसके सभी ससुराली जन फरार हैं. पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी है.