उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहती है जनता: मकसूद हुसैन - sp chief akhilesh yadav

सामाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव मकसूद हुसैन ने कहा है कि जनता भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि जनता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) को मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहती है.

etv bharat
राष्ट्रीय सचिव मकसूद हुसैन

By

Published : Jan 16, 2022, 8:55 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 10:50 PM IST

हाथरस:अभी हाल ही में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव मकसूद हुसैन ने कहा है कि जनता भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से ऊब चुकी है. अब वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) को मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहती है.

हुसैन ने कहा कि अखिलेश यादव के जितने भी कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें अपनी कास्ट और अन्य लोगों का वोट दिलाना और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और आरएलडी दोनों मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, जहां पर समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी होगा वहां उसे और जहां आरएलडी का उम्मीदवार होगा वहां उसे जिताने का मकसद है.

राष्ट्रीय सचिव मकसूद हुसैन

इसे भी पढ़ेंःअखिलेश यादव से मिले स्वामी प्रसाद, बोले-कल से आएगा तूफान और भाजपा के परखच्चे उड़ जाएंगे
उन्होंने बताया कि जहां भी उनका जाना और घूमना हुआ है पूर्णरूप से शत-प्रतिशत अल्पसंख्यक समाज के लोग आरएलडी के पक्ष में वोट डालेंगे, दूसरी जगह डालने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

उन्होंने बताया कि जनता पूर्ण रूप से समझ गई है कि आने वाले समय में किसकी सरकार बनेगी और कौन जनता का हितैषी होगा. उसी आधार पर पहले से ही जनता ने अपना मन बना लिया है. समाजवादी पार्टी ही हमारे लिए अच्छी पार्टी होगी. वहीं, हमारा विकास कर सकती है और कोई दूसरी पार्टी विकास नहीं कर सकती है. इसलिए समाजवादी पार्टी को जो वोट देना है. वह पहले ही जनता ने अपने दिल में ठान लिया है.

उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी से पूरी तरह से ऊब चुकी है. यह पार्टी न किसानों की पार्टी है और न ही गरीबों की. यह केवल बड़े-बड़े लोगों की पार्टी बन चुकी है. जनता समझ चुकी है कि यह गरीबों की, किसानों की पार्टी नहीं है इसलिए आपकी बार समाजवादी पार्टी ही चुनाव में जीतेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 16, 2022, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details