उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुआ विस्फोट, 4 फायर कर्मी समेत कई घायल - blast in colour and heeng factory in hathras

हाथरस कोतवाली इलाके के सदाबाद गेट क्षेत्र में रंग और हींग फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुए विस्फोट से चार फायर कर्मी सहित कई लोग घायल हो गए. घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. फैक्ट्री में विस्फोट किस वजह से हुआ, इसका पता अभी नहीं चल पाया है.

रंग और हींग फैक्ट्री में लगी आग.

By

Published : Aug 5, 2019, 8:59 AM IST

हाथरस:कोतवाली इलाके के सदाबाद गेट क्षेत्र में रंग और हींग फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने के बाद वहां विस्फोट हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों में चार फायर कर्मी और पांच आम नागरिक शामिल हैं. घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. विस्फोट की सूचना पर जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. विस्फोट किस कारण से हुआ इस बारे में अधिकारी अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.

रंग और हींग फैक्ट्री में लगी आग.

क्या है पूरी घटना-

  • मामला हाथरस कोतवाली इलाके के सदाबाद गेट क्षेत्र का है.
  • यहां रंग और हींग की फैक्ट्री में आग लग गई.
  • आग लगने के बाद फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
  • विस्फोट में चार फायर कर्मी और पांच आम नागरिक घायल हो गए.
  • मौके पर पहुंचे जिला अधिकारी ने घटना का जायजा लिया.
  • विस्फोट के कारण का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.

दीवार तोड़कर आग को सही तरीके से बुझाने की कोशिश हो रही थी. तभी वहां एक विस्फोट हुआ, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं. विस्फोट में सीएफओ भी घायल हुए हैं. चार गंभीर घायल लोगों को अलीगढ़ भेजा गया है. अभी आग लगने और विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद ही इस बारे में कुछ बताया जा सकेगा.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details