उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस और ट्रोला में आमने-सामने की टक्कर, 20 यात्री घायल - हाथरस में बस और ट्रोला में टक्कर

यूपी के हाथरस में प्राइवेट स्लीपर बस और ट्रोला में आमने-सामने की टक्कर में 20 लोग घायल हुए हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज गया, जहां प्राथमिक इलाज देने के बाद गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

हाथरस सड़क हादसे में 20 लोग घायल.
हाथरस सड़क हादसे में 20 लोग घायल.

By

Published : Mar 21, 2021, 11:40 AM IST

हाथरस: जिले की सिकंदराराऊ कोतवली इलाके में कासगंज रोड पर रविवार की सुबह प्राइवेट स्लीपर बस और ट्रोला में आमने-सामने की टक्कर हो गई. दोनों वाहनों के चालकों सहित 20 लोग घायल हुए हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. प्राथमिक इलाज देने के बाद गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें-आगरा में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई इनोवा, 9 लोग घायल

जयपुर से बरेली जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
जयपुर (राजस्थान) से सोरों जी और बरेली के लिए स्लीपर बसें रात भर चलती हैं. ऐसी ही एक बस रविवार की सुबह जयपुर से बरेली जा रही थी. बस सिकंदराराऊ कोतवली इलाके स्थित खेमगढ़ी गांव के पास पहुंची थी, तभी उसकी टक्कर सामने से आ रहे ट्रोला से हो गई. इस हादसे में दोनों वाहनों के चालकों सहित करीब 20 लोग घायल हो गए. घायलों को सिकंदराराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से गंभीर घायलों को हायर सेंटर और कुछ को जिला अस्पताल रेफर किया गया.

इसे भी पढ़ें-आगरा में डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत 4 घायल


हर यात्री हुआ है चोटिल
यात्री विश्राम सिंह ने बताया वो अपने परिवार के साथ जयपुर से बरेली बस में सवार होकर जा रहा था. इस एक्सीडेंट से बस में सवार सभी यात्रियों को चोटें आई हैं, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हालांकि किसी की मौत की खबर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details