हाथरस:उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी सोमवार को हाथरस पहुंचे. यहां उन्होंने श्री दाऊजी महाराज पंडाल में आयोजित बुनकर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम देश और प्रदेश में विकास करते रहते हैं. केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ बुनकर समाज को मिल रहा है. वहीं, 2024 के चुनाव पर मंत्री ने कहा कि 2024 (lok sabha election 2024) को लेकर हमारी पहले से तैयारियां हैं.
पीएम के कार्यों की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए काम करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी गरीबों को समझते हैं. वह देश के लिए काम करते हैं. उनका नाम पहले पायदान पर है. उन्होंने कहा कि 2024 की तो हमारी पहले से ही तैयारी है. हम लोग बराबर काम करते रहते हैं. हमारी सरकार देश और प्रदेश में विकास का काम करती है. 2017 से पहले प्रदेश में जो गुंडाराज था, वह खत्म हो गया है. अब तो हमारे मुख्यमंत्री का बुलडोजर चलता है. उन्होंने कहा कि जो देश के साथ गद्दारी करेगा, उसके साथ हम अच्छा व्यवहार नहीं कर सकते हैं. जो अच्छा करते हैं, उनके साथ हमारे मुख्यमंत्री अच्छा व्यवहार करते हैं.