उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः तेज आंधी ने मचाई तबाही, आम की बागवानी करने वाले किसान हुए तबाह - आंधी से आम की फसलों को नुकसान

यूपी के हाथरस जिले में रविवार दोपहर आई तेज आंधी से आम की बागवानी को भारी नुकसान हुआ है. आंधी के कारण पेड़ों पर लगे बौर झड़ गए. आम की बागवानी करने वाले किसानों ने बताया कि उनकी फसल साल में एक बार ही लगती है. इसके झड़ने से वह काफी परेशान हैं.

आंधी से गिरे आम दिखाते किसान
आंधी से गिरे आम दिखाते किसान

By

Published : May 10, 2020, 9:40 PM IST

हाथरसःजिले में रविवार को दोपहर आई तेज आंधी से आम के काश्तकारों को काफी नुकसान हुआ है. हसायन इलाके में अधिकतर आम की पैदावार होती है. इस इलाके में तेज आंधी के कारण आम के पेड़ों पर लगे बौर(टिकोरा) भारी मात्रा में झड़ गए. इस वजह से किसानों का भारी नुकसान हुआ है.

इन किसानों का हुआ नुकसान
गांव कानऊ गढ़ी के किसान बलवीर प्रसाद ने बताया कि आम के झड़ने से उन्हें एक लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. किसान ने बताया कि उनके पास 16 बीघा जमीन में से 12 बीघा में बाग है. इस फसल में उनके लिए कुछ भी नहीं बचा, वह बरबाद हो गए. दूसरे किसान साजुद्दीन ने बताया कि उसके 24 बीघा बाग में आज तकरीबन 35 मन आम झड़ गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details