उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी की मौत के बाद युवक ने लगाई ट्रेन के आगे छलांग, घायल - विष्णुपुरी कॉलोनी

हाथरस में पत्नी की मौत के बाद अवसाद में आए युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज देने के बाद उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : May 21, 2021, 2:02 PM IST

हाथरस:यूपी के हाथरस जिले में पत्नी की मौत के बाद टेंशन में आए युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की. घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज देने के बाद उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी की पिछले दिनों कोविड-19 से मौत हो गई थी.

जानकारी देते परिजन.

नगर की विष्णुपुरी कॉलोनी की गली नंबर 3 में रहने वाले 31 साल के मनीष कुमार की पत्नी ज्योति की पिछले दिनों मौत हो गई. जिसके बाद से वह अवसाद में था. शुक्रवार को वह अपनी गाड़ी ठीक कराने के लिए घर से निकला था. घर से निकलने के बाद सिकंदराराऊ रोड के पास पहुंचकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. इस दौरान उसने आत्महत्या की कोशिश की. इस दौरान गनीमत रहा कि उसकी जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. पुलिस और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

ट्रेन के आगे लगाई छलांग
मनीष के चचेरे भाई रोहित ने बताया कि पिछले दिनों उसकी पत्नी की कोविड-19 से मौत हो गई थी. तभी से वह टेंशन में था. मनीष की डेढ़ साल की बेटी है.

इसे भी पढे़ं -सीएम योगी का दावा, प्रदेश में घट रही कोविड मरीजों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details