उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस : युवक ने महिला पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ, अस्पताल में भर्ती

हाथरस में एक शख्स ने महिला पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला का आरोप है कि उस पर तेजाब डाला गया है.

डॉक्टर सूर्य प्रकाश.

By

Published : May 5, 2019, 4:57 AM IST

हाथरस :जिले में कोतवाली इलाके की कांशीराम कॉलोनी से शनिवार की देर शाम एक झुलसी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला का आरोप है कि उस पर बुरी नजर रखने वाले एक शख्स ने उस पर तेजाब डाला है. वहीं अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि महिला के ऊपर डाले गए ज्वलनशील पदार्थ को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.

युवक ने महिला पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ.
  • शनिवार देर शाम कांशीराम कॉलोनी में 32 साल की एक महिला अपने घर के जीने में कुर्सी डालकर बैठी थी.
  • महिला का आरोप है कि उसी के कॉलोनी में रहने वाले अरवानी नाम के युवक ने उसके मुंह पर तेजाब डाला है.
  • महिला ने बताया कि युवक उस पर काफी वक्त से गलत नजर भी रखता है.
  • महिला ने बताया कि इस बात को लेकर उसने कुछ दिन पहले युवक के साथ मारपीट कर दी थी, जिसके बाद युवक ने उसकी जिंदगी खराब करने की धमकी भी दी थी.
  • महिला के अस्पताल पहुंचने के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी.

अस्पताल की इमरजेंसी में महिला का इलाज करने वाले डॉक्टर सूर्य प्रकाश ने बताया की महिला की राईट साइड की चेस्ट, चेहरा और बैक झुलसे हैं. महिला एसिड बर्न बता रही है, लेकिन उन्हें वह एडिबल ऑयल लग रहा है. सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज रहे हैं उसी से पता चलेगा कि यह बर्न किस का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details