उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: दबंग ने दी मारने की धमकी, मजदूरी छोड़ने को मजबूर गरीब

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दबंगई का मामला सामने आया है. बता दें कि दबंग की दबंगई से परेशान एक व्यक्ति ने मजदूरी तक करनी बंद कर दी है और वह कहीं बाहर जा भी नहीं रहा है. मजदूर का कहना है कि दबंग ने उसे मारने की धमकी दी है. हालांकि पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक कर दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

By

Published : Sep 18, 2020, 12:55 PM IST

पीड़ित ने छोड़ी मजदूरी.
पीड़ित ने छोड़ी मजदूरी.

हाथरस: जिले की मुरसान कोतवाली इलाके के गांव नगला कृपा में एक मनरेगा मजदूर को पीड़ित किए जाने का मामला सामने आया है. गांव के ही एक दबंग की ओर से मारपीट करने से मजदूर काफी डरा हुआ है. पीड़ित मजदूर डर की वजह से मजदूरी करने भी नहीं जा रहा. पीड़ित राजाराम ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत थाने में की. सुनवाई न होने की वजह से उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है.

पीड़ित ने छोड़ी मजदूरी.

मुरसान कोतवाली इलाके के गांव नगला कृपा का रहने वाला राजाराम करवन नदी पर मनरेगा के तहत मजदूरी कर रहा था. राजाराम का आरोप है कि गांव के दबंग धीरी सिंह ने उसे पेड़ उखाड़ने को कहा. उसके कहने पर राजाराम ने तीन पेड़ उखाड़ दिए, लेकिन चौथा पेड़ कांटों के बीच होने की वजह से उसे राजाराम नहीं उखाड़ सका. इस बात को लेकर दबंग व्यक्ति ने राजाराम की पिटाई कर दी. दबंग ने उसे बाद में भी पीटने की धमकी दी है.

दबंग की धमकी से डरे राजाराम ने अब घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है. अब राजाराम काम पर भी नहीं जा रहा है. राजाराम ने मामले की लिखित शिकायत थाने में और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है. हालांकि अभी तक कहीं से कोई कार्रवाई न होने की वजह से राजाराम डरा हुआ है और मजदूरी करने भी नहीं जा रहा है. राजाराम का कहना है कि उसे न्याय चाहिए, ताकि वह वापस मजदूरी करने जा सके. उसने एसपी कार्यालय में भी एक शिकायती पत्र दिया है.

इसे भी पढ़ें-बरेलीः फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें हुईं स्वाहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details