उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: सांड के हमले से अधेड़ शख्स की मौत - हाथरस में सांड के हमले से मौत

यूपी के हाथरस जिले में उस वक्त एक दर्दनाक घटना घट गई, जब सहपऊ कोतवाली इलाके के गांव बागपुर में एक पशुपालक पर आवारा सांड ने हमला कर दिया. इस हादसे में घायल शख्स की मौत हो गई.

सांड के हमले में व्यक्ति की मौत
सांड के हमले में व्यक्ति की मौत

By

Published : Jul 30, 2020, 5:22 PM IST

हाथरस:जिले के सहपऊ कोतवाली इलाके के गांव बागपुर में एक पशुपालक पर आवारा सांड ने हमला कर दिया. इस हमले में घायल शख्स की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

दरअसल गुरुवार सुबह 55 वर्षीय जुम्मन घर के बाहर सोए हुए थे. इसी दौरान उसकी भैंस का बच्चा खूंटे से खुल गया था, जिसे पकड़ने के लिए वह ही थे कि तभी वहां घूम रहे एक आवारा सांड ने उन पर हमला बोल दिया. सांड की सींग घुस जाने से जुम्मन का पेट फट गया, जिससे उसकी आंतें निकलकर बाहर आ गईं और मौके पर ही मौत हो गई.


बता दें कि जिले में इस तरह का ये कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी आवारा सांड के हमले से किसी को जान से हाथ धोना पड़ा हो. इससे पहले भी कई लोग आवारा पशुओं के हमलों में अपनी जान गवां चुके हैंं, जबकि कई लोग बुरी तरह से घायल भी हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details