उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका - युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हलवाई का काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

etv bharat
युवक का शव बरामद.

By

Published : Dec 11, 2019, 3:02 PM IST

हाथरसः जिले के जंक्शन कोतवाली इलाके में कस्बा मेंडू निवासी एक युवक का शव बरामद किया गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मामले पर अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

युवक का शव बरामद.

युवक की मौत या हत्या?

  • मामला जिले के जंक्शन कोतवाली का है.
  • कस्बा मेंडू निवासी श्यामवीर सिंह हलवाई का काम करता था.
  • सोमवार की शाम श्यामवीर अपने उस्ताद से मिलने कस्बा हाथरस जंक्शन गया था.
  • सोमवार की देर रात श्यामवीर का शव बरामद किया गया था.
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
  • मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई.

इसे भी पढ़ें-बस्ती: अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

मृतक के भाई कमल सिंह का कहना है कि कुछ लोगों से जमीन को लेकर दुश्मनी चल रही है.

मृतक के परिजनों ने संदिग्ध परिस्थिति में चोट लगने से मौत होने की तहरीर दी है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम में जो तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
-सिद्धार्थ वर्मा, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details