उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में बस की टक्कर से साइकिल सवार की मौत - बस की टक्कर से मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइकिल सवार दो चौकीदारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है.

बस की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
बस की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

By

Published : Jul 6, 2020, 4:16 PM IST

हाथरस:जिले की सादाबाद कोतवाली इलाके में एनएच-93 आगरा रोड पर एक रोडवेज बस ने साइकिल सवार दो चौकीदारों को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है.

सादाबाद कोतवाली इलाके के गांव राजनगर खुर्द के बलवीर सिंह और गांव मीरपुर के नंदकिशोर, दोनों एक साइकिल पर सवार होकर आगरा रोड पर जा रहे थे. यह लोग आगरा गेट चुंगी के पास पहुंचे, तभी आगरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने इनकी साइकिल में टक्कर मार दी. इस हादसे में 45 साल के चौकीदार बलवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नंदकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

मृतक के एक रिश्तेदार जयप्रकाश ने बताया कि बलवीर सिंह आपने साथी के साथ साइकिल पर सवार होकर जा रहे थे. आगरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें रौंद दिया, जिससे बलवीर सिंह की मौत हो गई. वहीं नंदकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गए. नंदकिशोर का आगरा में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details