उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः मायके से लौटकर वापस नहीं आई पत्नी,  दुखी पति ने लगा ली फांसी - पत्नी के मायके से न आने पर युवक ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दीपावली के त्योहार पर पत्नी के मायके से वापस न आने पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.

By

Published : Oct 30, 2019, 11:56 PM IST

हाथरसः जिले के थाना मुरसान क्षेत्र में पत्नी के मायके से वापस न आने पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा और मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं हुई है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा.

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

  • मामला जिले के थाना मुरसान क्षेत्र के गांव करील का है.
  • यहां एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली.
  • आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

युवक की 6 माह पूर्व शादी हुई थी. पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी मायके में रह रही थी और जब युवक अपनी पत्नी को दीपावली के त्योहार पर घर आने को कहा तो उसने मना कर दिया. घटना की रात युवक ने अपनी पत्नी से फोन पर बातचीत की थी. जिसके बाद ही युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है. पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण का पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़ें-बांदा: आत्महत्या करने जा रही महिला को पुलिस ने लिया हिरासत में

छह माह पूर्व युवक की शादी हुई थी. अपनी पत्नी से इसकी बात हुई थी और किसी कारण से इसने आत्महत्या कर ली. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई थाने द्वारा की जा रही है. परिजनों ने इसमें अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details