उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: धोखे से पति ने तलाक नामा पर कराया दस्तखत, थाने पहुंची पीड़िता

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक पति ने अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए धोखे से तलाकनामा पर उसके साइन करा लिया. पीड़िता पति के खिलाफ थाने में तहरीर लेकर भटक रही है,लेकिन अभी तक पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया है.

मेरठ में जबरन तलाक की कोशिश

By

Published : Aug 2, 2019, 12:30 PM IST

हाथरस:मोदी सरकार भले ही मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की दुश्वारियां से बचाने की कवायद में जुटी हो, लेकिन उनकी तलाक की समस्या अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही मामला हाथरस में सामने आया है जहां एक पति ने स्टाम्प पेपर पर पत्नी से धोखे से दस्तखत करा कर यह साबित करने की कोशिश की है उसकी पत्नी ने उसे तलाक दे दिया है.

घटना की जानकारी निरीक्षक महिला थाना

फर्जी साइन कराकर तलाक की कोशिश-

  • पीड़िता ने बताया कि दोनों की शादी नौ साल पहले हुई थी.
  • शादी के बाद से दोनों के बीच सबकुछ ठीक चला आ रहा था.
  • लेकिन अब दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई हैं.
  • करीब छह महीने पहले पीड़िता ससुराल छोड़कर हाथरस आ गई थी.
  • पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे छोड़कर भाग गया है.
  • ससुराल में भाभी के साथ उसके अवैध संबंध हैं जिस वजह से वह उसे मारता और सताता है.
  • पति ने धोखे से कोरे स्टांप पेपर पर दस्तखत करा लिए और एक तलाक नामा बनाकर उसे भेज दिया है.
  • वह कई बार पुलिस थाने के चक्कर लगा चुकी है, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है.

उन्हें शाम को प्रार्थना पत्र मिला है. एसआई साधना सिंह उसकी काउंसलिंग कर रही है. उन्होंने उसके पति को भी बुलाया था एक दिन तो वह आया था उसके बाद से नहीं आया है. अब इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
नंदिनी सिंह,निरीक्षक, महिला थाना

आठ साल तक एहसान उसकी भावनाओं के साथ खेलता रहा. अब वह अपने दोनों बच्चों को लेकर कहां जाए.मोदी का कानून जब ही सफल होगा जब नीचे स्तर पर लोग सुनवाई करेंगे.
पीड़िता

ABOUT THE AUTHOR

...view details