उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: महिला को छेड़ना मनचले युवक को पड़ा भारी, हुई चप्पलों से पिटाई - थाना कोतवाली सदर इलाके

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बाजार जा रही महिला से एक मनचले युवक ने छेड़खानी कर दी. वहीं महिला ने विरोध जताते हुए शोर मचा दिया शोर सुनकर मौके पर पहुंची भीड़ ने युवक को दबोच लिया. महिला ने भीड़ के साथ मिलकर मनचले युवक को चप्पलों से खूब पीटा.

महिला को छेड़ना वाले युवक की हुई चप्पलों से पिटाई.

By

Published : Sep 21, 2019, 7:16 PM IST

हाथरस: जिले के थाना कोतवाली सदर इलाके के चिंताहरण मंदिर के पास से छेड़खानी का मामला सामने आया है. यहां एक मनचले युवक महिला से छेड़खानी कर रहा था उसी समय महिला ने शोर मचा दिया शोर सुनकर मौके पर पहुंची भीड़ ने युवक को दबोच लिया. उसके बाद महिला ने जमकर मनचले युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी. इस पूरे मामले की किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी. इस मामले से पुलिस अभी तक अनजान है. पुलिस का कहना है कि किसी भी ओर से अगर तहरीर आती है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी.

महिला को छेड़ना वाले युवक की हुई चप्पलों से पिटाई.

क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के थाना कोतवाली सदर इलाके का है.
  • जहां एक महिला किसी काम से बाजार जा रही थी.
  • रास्ते में एक मनचले युवक ने महिला से छेड़खानी कर दी.
  • वहीं महिला ने विरोध जताते हुए शोर मचा दिया.
  • शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और मनचले युवक को धर दबोचा.
  • महिला ने भीड़ के साथ मिलकर मनचले युवक को चप्पलों से खूब पीटा.
  • पीड़ित महिला की ओर से कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई है.

मामला संज्ञान में नहीं है आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है. वहीं महिला की ओर से भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर प्राप्त होगी तब कार्रवाई की जा सकेगी.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details