हाथरसः जनपद में गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक मैजिक और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
चंदपा थाना क्षेत्र के गांव कुम्हरई और मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के नौगांव के लोग एक लोडर मैजिक से सवार होकर खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने गए थे. गुरुवार की सुबह लौटते समय हाथरस में ओढ़पुरा बिजली घर के नजदीक लोडर मैजिक की सामने से आ रही आम से लदे ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि मैजिक में सवार 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए हाथरस जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान दो शांति देवी (30) और अंगूरी देवी की मौत हो गई. दोनो ही महिलाएं नौगांव निवासी थी.