हाथरसः सदर कोतवाली स्थित तालाब में एक मैजिक गिर गई. इसे कई घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. वहीं इसे निकालने में एक क्रेन की मदद ली गई. बताया जा रहा है कि मैजिक को उसका चालक तालाब के किनारे खड़ी कर गया था. चालक के वहां से हटते ही मैजिक सरक कर तालाब में जा गिरी.
मालिक के जाते ही तालाब में जा गिरी सवारी गाड़ी, जानिए फिर क्या हुआ... - हाथरस-सिकंदराराऊ मार्ग
उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक टाटा मैजिक गाड़ी सरक कर तालाब में गिर गई. गनीमत तो यह रही कि इस गाड़ी में कोई सवार नहीं था. यदि गाड़ी में कोई बैठा होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
तालाब में गिरी मैजिक गाड़ी.
तालाब में गिरी मैजिक गाड़ी.
जंक्शन इलाके के गांव दरियापुर के राजेश ने कुछ दिन पहले ही टाटा मैजिक गाड़ी खरीदी है. इससे वह हाथरस-सिकंदराराऊ के बीच सवारी ले जाने और ले आने का काम करता है. मंगलवार की सुबह उसने गाड़ी में नंबर प्लेट लगाने के लिए तलाब चौराहे के नजदीक खड़ी की थी, लेकिन वह सरक कर तालाब में जा गिरी. गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.
पढ़ें- हाथरसः बीमारी दूर करने के लिए ग्रामीण निकालेंगे मईया की खप्पर