उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: सिरफिरे युवक ने महिला को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - सिरफिरे युवक ने महिला को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक सिरफिरे युवक ने महिला को गोली मार दी. गंभीर हालत में महिला को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
सिरफिरे युवक ने महिला को मारी गोली.

By

Published : Feb 1, 2020, 8:15 AM IST

हाथरस:जिले के हाथरस थाना गेट क्षेत्र के खंदारी घड़ी में पुराने विवाद के चलते एक सिरफिरे युवक ने महिला को गोली मार दी. परिजनों ने आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं आरोपी युवक घटना को अंजान देने के बाद मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.

सिरफिरे युवक ने महिला को मारी गोली.

जानिए पूरा मामला

  • पुराने विवाद के चलते एक सिरफिरे युवक ने महिला पर गोली चला दी.
  • गोली चलाने वाला आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.
  • गंभीर हालत में महिला को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला खंदारी घड़ी में देर शाम एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली महिला को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. वहीं गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. आनन-फानन में गोली की आवाज सुनकर महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मैं बैठी थी तो तरुण नाम का लड़का मेरे पास आया और पहले मेरे मुंह पर धुंआ मारा, मैंने उससे कहा कि भैया क्या कर रहे हो, तो उसने कट्टा निकाला और मेरी पीठ पर गोली मार दी.
घायल महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details