उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस कांड: अब सोमवार की सुबह लखनऊ रवाना होगा पीड़ित परिवार - सुबह लखनऊ रवाना होगा पीड़ित परिवार

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 11 अक्टूबर को बुलाया था, लेकिन किसी कारणवश परिवार नहीं जा सका. पीड़ित परिवार ने शाम को लखनऊ जाने पर अपनी जान को खतरा बताया है. इस वजह से अब पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सोमवार की सुबह करीब 5 बजे लखनऊ चलने को कहा है.

hathras gang rape case
सोमवार की सुबह लखनऊ रवाना होगा पीड़ित परिवार.

By

Published : Oct 11, 2020, 5:06 PM IST

हाथरस: चंदपा कोतवाली इलाके में गैंगरेप पीड़िता के परिवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 12 अक्टूबर को बुलाया है. पहले रविवार की दोपहर तक लखनऊ चलने के लिए परिवार से तैयार रहने के लिए कहा गया था, लेकिन यह संभव नहीं हो सका. परिवार के लोगों ने शाम को चलने पर अपनी जान का खतरा बताया. इसलिए अब इस परिवार के पांच सदस्यों को सोमवार की सुबह ले जाया जाएगा.

पीड़ित परिवार सोमवार सुबह जाएगा लखनऊ.

बता दें कि पिछले महीने 14 सितंबर को हाथरस में हुए गैंगरेप और हत्या के मामले में मुख्यमंत्री ने एसआईटी जांच बैठाई थी. मुख्यमंत्री ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसे सीबीआई ने टेकओवर कर लिया है. इस मामले में हाथरस के प्रभारी जिला जज और अपर जिला जज ने पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की थी. उन्होंने इस परिवार से रविवार 11 अक्टूबर की दोपहर तक हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में पहुंचने को कहा था. इस बाबत एक पत्र भी उन्होंने परिवार को सौंपा था.

ये भी पढ़ें:हाथरसः आरोपियों के परिजनों से मिलने पहुंचे राजा मानवेंद्र सिंह और वकील एपी सिंह
पीड़ित परिवार ने शाम को लखनऊ जाने पर अपनी जान को खतरा बताया था, जिसके बाद अब पुलिस प्रशासन के लोगों ने पीड़ित परिवार को सोमवार की सुबह करीब 5 बजे लखनऊ चलने को कहा है. इस पर परिवार तैयार हैं. परिवार चाहता था कि दो-तीन सदस्य और उनके साथ चले, लेकिन पुलिस और प्रशासन के लोगों ने मना कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details