हाथरस: जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए इस बार 94 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी हुई है. कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पिछले साल के परीक्षा केंद्रों के मुकाबले इस बार 18 परीक्षा केंद्र अधिक बनाए गए हैं.
हाथरस में 94 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, सूची जारी - हाथरस न्यूज
हाथरस जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है. इस बार 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षार्थियों की संख्या पिछले साल 48,750 थी. वहीं इस बार 48,736 है.
बता दें कि जिले में पिछले साल हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा 76 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. इस बार कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है. इस बार 94 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले 18 अधिक है. पिछले साल परीक्षार्थियों की संख्या 48,750 थी. इस बार परीक्षार्थियों की संख्या 48,736 है, जो पिछले साल के मुकाबले 14 कम है.
जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल ने बताया कि उन्हें जो सूची मिली है, उसमें 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पिछले साल 76 परीक्षा केंद्र थे. इस बार 18 परीक्षा केंद्र अधिक बनाए गए हैं. परीक्षार्थियों की संख्या पिछले साल 48,750 थी. वहीं इस बार 48,736 है. परीक्षार्थियों की संख्या पहले के मुकाबले 14 कम है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्रों का परीक्षण होगा. इसके बाद कई परीक्षा केंद्रो को मानकों की वजह से रद्द भी किया जा सकता है.