हाथरस: जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बुधवार को लर्निंग आउटकम परीक्षा सम्पन्न हुई. जिसमें कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों ने भाग लिया. इस परीक्षा के माध्यम से जहां बच्चों की योग्यता परखी जाएगी. वहीं, इसके आधार पर स्कूलों की ग्रेडिंग भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें:डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत की मैनेजिंग डायरेक्टर ने दिया संबोधन
वहीं, टीचर शालनी ने कहा कि, परीक्षा में एक ही पेपर में सभी सब्जेक्ट शामिल किए गए हैं. इस परीक्षा से बच्चों को पता चलेगा कि हमारी तैयारी कैसी है और उसके अनुसार वह अपनी तैयारी कर सकेंगे. वहीं, पर्यवेक्षक ने कहा कि यह बच्चों के साथ ही साथ टीचरों की भी परीक्षा है.