उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: लर्निंग आउटकम परीक्षा सम्पन्न, कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों हुए शामिल

यूपी के हाथरस में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बुधवार को लर्निंग आउटकम परीक्षा सम्पन्न हुई. जिसमें कक्षा 3 से 8 तक के बच्चे शामिल हुए.

By

Published : Feb 20, 2020, 10:41 AM IST

etv bharat
सम्पन्न हुई लर्निंग आउटकम परीक्षा

हाथरस: जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बुधवार को लर्निंग आउटकम परीक्षा सम्पन्न हुई. जिसमें कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों ने भाग लिया. इस परीक्षा के माध्यम से जहां बच्चों की योग्यता परखी जाएगी. वहीं, इसके आधार पर स्कूलों की ग्रेडिंग भी की जाएगी.

सम्पन्न हुई लर्निंग आउटकम परीक्षा
परीक्षा में निगरानी के लिए 7 जोनल, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 7 सचल दल की तैनाती के अलावा 1519 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई. सभी स्कूलों में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा देने वाली छात्रा गुनगुन ने बताया कि, इस परीक्षा से पता चलेगा कि, वह किस विषय में कमजोर है और आगे उस विषय पर वह ध्यान देगी.

यह भी पढ़ें:डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत की मैनेजिंग डायरेक्टर ने दिया संबोधन

वहीं, टीचर शालनी ने कहा कि, परीक्षा में एक ही पेपर में सभी सब्जेक्ट शामिल किए गए हैं. इस परीक्षा से बच्चों को पता चलेगा कि हमारी तैयारी कैसी है और उसके अनुसार वह अपनी तैयारी कर सकेंगे. वहीं, पर्यवेक्षक ने कहा कि यह बच्चों के साथ ही साथ टीचरों की भी परीक्षा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details