उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: सादाबाद कोर्ट के वकीलों ने किया लोक अदालत का विरोध - lawyers boycott lok adalat

यूपी के हाथरस में वकीलों ने शनिवार को लोक अदालत का विरोध किया. दरअसल पिछले दिनों जिला एवं सत्र न्यायालय से संबंधित थाना मुरसान को वाह्य न्यायालय सादाबाद से लिंक कर दिया गया है, जिसको लेकर वकीलों में खासी नाराजगी है.

etv bharat
लोक अदालत का बहिष्कार.

By

Published : Dec 14, 2019, 7:54 PM IST

हाथरस:जिले में मुरसान थाना क्षेत्र के क्षेत्राधिकार को जिला सत्र न्यायालय से वाह्य कोर्ट सादाबाद लिंक किए जाने को लेकर अधिवक्ताओं में खासी नाराजगी है. वे क्रमिक अनशन और कार्य बहिष्कार कर रह हैं. वहीं अधिवक्ताओं ने शनिवार को लोक अदालत का भी विरोध किया. हालांकि अधिकारियों ने इस बात का खंडन किया. उन्होंने कहा कि जो लोग कोर्ट परिसर आ रहे हैं. उनका काम हो रहा है.

वकीलों ने लोक अदालत का किया बहिष्कार.

अधिवक्ताओं ने किया लोक अदालत का विरोध
मुरसान थाने को वाह्य कोर्ट सादाबाद से जोड़े जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने शनिवार को लोक अदालत का विरोध किया. वकीलों ने अपने क्लाइंटों को समझा-बुझाकर कोर्ट तक नहीं जाने दिया. फिर भी उनकी रोकथाम के बाद कुछ क्लाइंट अदालत तक पहुंच गए. जिन्हें मामूली टकरार व समझा-बुझाने के बाद अधिवक्ताओं ने वापस लौटा दिया.अधिवक्ताओं ने पुलिस अधिकारियों से हाथ जोड़कर कहा कि हम केवल क्लाइंटों को रोक रहे हैं.

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सारस्वत ने बताया कि लोक अदालत का पूरी तरह से बहिष्कार कर रहे हैं. उन्होंने कहा हम किसी क्लाइंट को नहीं रोक रहे हैं. हमने पहले ही लोक अदालत के बहिष्कार की जानकारी लोगों तक पहुंचा दी थी. इसलिए क्लाइंट आ नहीं रहे हैं.

वहीं अपर जिला अधिकारी जेपी सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि वकीलों के बहिष्कार का मिलाजुला असर रहा है, जो कोर्ट परिसर में आ जा रहे हैं, उनका काम हो रहा है.

पढ़ें:मुरसान थाने को सादाबाद कोर्ट से किया गया लिंक, अनशन पर बैठे नाराज अधिवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details