उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिले चंद्रशेखर, कहा- परिवार को मिले 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा - हाथरस कांड

lathi charge on sp workers
सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज.

By

Published : Oct 4, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 9:11 PM IST

21:09 October 04

जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज होने पर सहारनपुर में रालोद कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

रालोद कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

सहारनपुर: रविवार को राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथरस पहुंचे, जहां पुलिस ने उनको रोकने के लिए लाठीचार्ज किया. अपने नेता पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जनपद में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश बना हुआ है. जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम के नेतृत्व में रालोद कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह चौक पर सरकार विरोधी नारेबाजी की और सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया.

19:36 October 04

जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज की प्रियंका गांधी ने की निंदा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हाथरस में रालोद नेता जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है. प्रियंका ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, 'राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी पर यूपी पुलिस द्वारा किया गया ये व्यवहार बहुत ही निंदनीय है. विपक्षी नेताओं पर इस तरह की हिंसा? ये यूपी सरकार के अहंकार और सरकार के अराजक हो जाने का सूचक है. शायद ये भूल गए हैं कि हमारा देश एक लोकतंत्र है. जनता इन्हें ये याद दिलाएगी.'

19:08 October 04

सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही सरकार: चंद्रशेखर

भीम आर्मी प्रमुख ने सरकार पर साधा निशाना.

हाथरस: में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार सुरक्षित नहीं है. इस परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जानी चाहिए. 

रविवार को भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे अंदर बहुत सवाल हैं. मुझे पता है क्या-क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस और सरकार के रवैया को देखकर नहीं लगता कि कुछ अच्छा हो रहा है. 

चंद्रशेखर ने कहा कि मैं पिछले कई दिन से यहां आने का प्रयास कर रहा था, लेकिन मुझे नहीं आने दिया गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार ने कहा है कि हम यहां सुरक्षित नहीं है. हम यहां से आपके साथ जाना चाहते हैं. डर के साये में न्याय कैसे होगा. 

चंद्रशेखऱ ने कहा कि सरकार में सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जाता है. यह हम सबने देखा है. सीबीआई इनकम टैक्स, ईडी सब का इस्तेमाल विपक्ष को डराने धमकाने के लिए होता है.

17:20 October 04

पीड़ित परिवार को दी जाए 'Y' श्रेणी की सुरक्षा, मामले की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज करें जांच: चंद्रशेखर

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने  हाथरस में कथित गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिवार के लिए 'Y सुरक्षा' उपलब्ध कराने की मांग की. चंद्रशेखर ने कहा, 'मैं परिवार के लिए 'वाई सुरक्षा' की मांग करता हूं या मैं उन्हें अपने घर ले जाऊंगा. वे यहां सुरक्षित नहीं हैं. हम चाहते हैं कि एक सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की देखरेख में जांच हो.'

16:35 October 04

रालोद नेता जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज की अखिलेश यादव ने की निंदा

रालोद नेता जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज की अखिलेश यादव ने की निंदा

रालोद नेता जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज की उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निंदा की है. अखिलेश यादव ने कहा कि हाथरस में बलात्कार की शिकार मृतका के परिवार से मिलने गये राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता जयंत चौधरी पर शासन, प्रशासन और पुलिस का लाठीचार्ज घोर निंदनीय है. सरकार दंभ छोड़ उन्हें तत्काल सुरक्षा दे. 

16:20 October 04

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख.

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं. प्रशासन के अधिकारी चंद्रशेखर को अपने वाहन में लेकर पीड़ित परिवार के गांव पहुंचे हैं. इससे पहले पुलिस ने रालोद और सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया था.

16:00 October 04

लाठीचार्ज पर बोले जयंत चौधरी-हमें ऐसी सरकार चाहिए, जिस पर लोग विश्वास कर सकें

रालोद नेता ने सरकार पर साधा निशाना.

हाथरस में प्रशासन से मिलने पहुंचे रालोद के नेता जयंत चौधरी जब गांव जा रहे थे, तभी बैरियर के अंदर कार्यकर्ताओं के आने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. कार्यकर्ताओं ने चारों तरफ से घेर कर अपने नेता जयंत को पुलिस की लाठियों से बचाया. वहीं रालोद नेता जयंत चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज पर कहा कि सरकार गलतियां नहीं कर सकती. यदि आम जनता का कोई आदमी अव्यवहार भी करता है तो कोई बात नहीं, लेकिन वर्दी पहनने वाले आदमी को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कभी-कभी अति हो जाती है, जो की गई है. हमारा कार्यकर्ता एक नहीं, सौ लाठियां खाएगा. 

जयंत चौधरी ने कहा कि हमें एक ऐसी सरकार चाहिए, जिस पर लोग विश्वास कर सकें, कानून के प्रति भावना और विश्वास बढ़ा सके. यहां एनकाउंटर पुलिस खड़ी करने वाली सरकार है. अहंकारी सरकार है, जो नहीं चाहती कि उसका कोई विरोधी कहीं भी खड़ा हो.

15:35 October 04

आरएलडी नेता जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज

आरएलडी नेताओं पर लाठीचार्ज.

आरएलडी नेता जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज हुआ है. जिस समय लाठीचार्ज हुआ, उस समय वे मीडिया से बात करने जा रहे थे.

15:15 October 04

लाठीचार्ज पर बोले एसडीएम- सपा कार्यकर्ताओं ने तोड़ी बैरिकेडिंग, किया पथराव

हाथरस सदर एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने सपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में कहा कि 5 से अधिक लोगों के प्रतिनिधिमंडल को गांव के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रतिनिधि आए, हमने 5 नामों को सूचीबद्ध किया और उन्हें वहां जाने दिया. आखिरकार उनके कार्यकर्ताओं ने महिला कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. उन्होंने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और पथराव किया, जिसमें हमारा एक सीओ घायल हो गया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हमें मामूली बल प्रयोग करना पड़ा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

15:10 October 04

आरएलडी नेता जयंत चौधरी पीड़ित परिवार से मिले

राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के नेता जयंत चौधरी रविवार को हाथरस पहुंचे. यहां उन्होंने कथित गैंगरेप पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.

14:41 October 04

सपा का डेलिगेशन पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचा है हाथरस

सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज.

हाथरस: जिले में कथित गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद सपा का डेलीगेशन आज पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हाथरस पहुंचा. इसी बीच पुलिस की सपा कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई. जब स्थिति काबू में नहीं दिखी तो पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर दिया. 

Last Updated : Oct 4, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details