हाथरस:छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मदन पाल सिंह शहीद हो गए. शनिवार को शहीद मदन पाल सिंह का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान हाथरस के घड़ी तमन्ना स्थित आवास पर लाया गया. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई. प्रदेश सरकार की तरफ से शहीद के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई.
हाथरस: पैतृक गांव पहुंचा शहीद मदन पाल का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
छत्तीसगढ़ में नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में आए दिन नक्सलियों द्वारा सेना की टुकड़ियों पर हमले किए जाते हैं. इसमें कई जवान शहीद हो जाते हैं. ऐसे ही जवानों में जिले के मदन पाल सिंह का नाम भी शामिल हो गया है. नक्सली हमले में शहीद मदन पाल सिंह को पूरे राजकीय सम्मान के साथ शनिवार को अंतिम विदाई दी गई. इस मौके पर राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने भी शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
शहीद मदन पाल सिंह.
शहीद को दी अंतिम विदाई-
- शहीद का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचते ही हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई.
- शहीद की एक झलक पाने के लिए लोग लालायित होने लगे
- शहीद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
- सेना की टुकड़ी ने शहीद को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी.
- शहीद मदन पाल सिंह सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे.
- छत्तीसगढ़ में पेट्रोलिंग के दौरान नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया.
- नक्सलियों के हमले में मदन पाल सिंह गोली लगने से घायल हो गए.
- आनन-फानन में मदन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
- शहीद मदन पाल सिंह को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
- शहीद की अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व हाथरस जिले के प्रभारी उपेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे.
ईटीवी भारत से बोले राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी-
- शहीद मदन पाल सिंह के अंतिम संस्कार में हम लोग शामिल हुए हैं.
- इस घटना से निश्चित रूप से एक गहरा आघात पहुंचा है.
- मैं ईश्वर से या प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को और उनके शुभेच्छु को साहस और संबल प्रदान करें.
- शहीद की आत्मा की शांति के लिए हम लोग ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.
- शहीद मदन पाल सिंह ने देश के लिए जो शहादत दी है, निश्चित रूप से हम सब उनके बहुत आभारी हैं.
- माननीय शहीद मदन पाल सिंह के परिजनों को साहस राशि प्रदान करने के लिए 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री जी ने भेजा है.
- शहीद के परिवार के सहयोग के लिए सरकार पूरी तरीके से तैयार है.
- शहीद मदन पाल सिंह के नाम से स्मारक स्थल भी बनाया जाएगा.
- इसके लिए जिला अधिकारी को आदेशित कर दिया गया है.
- उनकी शहादत को हम लोग भूल नहीं पाएंगे और वह हमेशा के लिए अमर रहें.