उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे भारी मात्रा में पड़ी मिली दवाएं, हड़कंप - हाथरस में मिली दवाई

यूपी के हाथरस में मंगलवार को भारी मात्रा में सड़क किनारे दवाएं मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने दवाओं के सैंपल भरकर भेज दिये हैं.

सड़क किनारे भारी मात्रा में पड़ी मिली दवाएं
सड़क किनारे भारी मात्रा में पड़ी मिली दवाएं

By

Published : Mar 10, 2021, 3:46 AM IST

हाथरसःहसायन कोतवाली इलाके में नगला कल्लू के पास सड़क किनारे भारी मात्रा में दवा पड़ी मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना पर औषधि निरीक्षक अधीनस्थों के साथ और सीएचसी के प्रभारी मौके पर पहुंचे. जांच पड़ताल के बाद इसकी रिपोर्ट डीएम और सीएमओ को सौंप दी गई है.

दिल्ली के सरकारी अस्पताल की बताई जा रहीं दवाएं
अधिकारियों को मंगलवार दोपहर सूचना मिली कि हसायन कोतवाली इलाके में रति का नगला रोड पर सड़क किनारे सरकारी अस्पताल में सप्लाई की दवा सड़क किनारे पड़ी है. सूचना पर आनन-फानन में औषधि निरीक्षक दीपक कुमार अपने अधीनस्थों के साथ और सीएचसी हयासन के प्रभारी डॉक्टर आरके वर्मा भी मौके पर पहुंचे. मौके पर उन्हें 30 हजार जेनेटिक टेबलेट, मल्टी विटामिन सिरप आदि दवाई मिली हैं. दवाइयों के सैंपल ले लिए गए हैं. यह दवा दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की बताई जा रही हैं.

डीएम और सीएमओ को भेजी रिपोर्ट
सड़क किनारे पड़ी दवाओं को सबसे पहले देखने वाले देवेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क किनारे पड़ीं सरकारी दवाएं एक्सपायर हो गई हैं. वहीं सीएचसी प्रभारी डा. आरके वर्मा ने बताया कि मिली दवाओं में से यूपी में सप्लाई की जाने वाली कोई दवा इनमें से नहीं है. उन्होंने बताया कि इंक्वायरी के बाद इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details