उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, दहेज हत्या का आरोप - हाथरस समाचार

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दहेज के लिए ससुरालीजनों ने नवविवाहित की हत्या कर दी. इतना ही नहीं जब तक मायके पक्ष के लोग वहां पहुंचते तब तक ससुरालीजनों ने युवती के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया.

दहेज के लिए नवविवाहित की हत्या
दहेज के लिए नवविवाहित की हत्या

By

Published : Apr 8, 2020, 10:52 PM IST

हाथरस: जिले के कुंवरपुर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. ससुरालवालों ने आनन-फानन में मृतका का दाह संस्कार कर दिया. खबर मिलने पर पहुंचे मायके वालों को श्मशान घाट पर सिर्फ राख मिली.

दहेज के लिए नवविवाहित की हत्या

दहेज के लिए नवविवाहित की हत्या

अलीगढ़ के रहने वाले ओमप्रकाश ने अपनी बेटी सपना की शादी इस साल 3 फरवरी को शिवा के साथ की थी. ओमप्रकाश ने बताया कि बीती रात राजू नाम के युवक ने फोन करके बताया कि सपना की मौत हो गई है और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. यह सुनकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

दहेज के लिए नवविवाहित की हत्या

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने श्मशान घाट जाकर हड्डी व राख के नमूने भी लेकर जांच के लिए भेज दिए है. पुलिस ने मृतका की सास भगवान देवी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या की गई है और उसका शव भी जला दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details