उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: लॉकडाउन के बावजूद भी ईंट भठ्ठे में मजदूर कर रहे काम - impact of corona

हाथरस में लॉकडाउन के बावजूद भी ईंट भठ्ठे में मजदूर काम कर रहे हैं. सरकार ने संक्रमण से बचने के लिए सारे देश में 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन किया है इसके बावजूद भी इस तरह लोग लापरवाही बरत रहे हैं.

labors working in brick field
लॉकडाउन के बावजूद भी भठ्ठे में मजदूर कर रहे काम.

By

Published : Mar 25, 2020, 6:18 PM IST

हाथरस: जिले में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सारे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसके बावजूद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हाथरस में ईंट भठ्ठा प्रशासन के आदेश के बावजूद खुला रहा और काफी संख्या में मजदूर वहां काम कर रहे थे. मजदूरों को न तो कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक वस्तु मुहैया कराई गई है और न ही उन्हें बचाव के तरीके बताए गए हैं. ऐसे में हाथरस प्रशासन की बड़ी लापरवाही महामारी को न्योता दे सकती है.

लॉकडाउन के बावजूद भी भठ्ठे में मजदूर कर रहे काम.

प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है और प्रशासन की लापरवाही के चलते कोरोना जैसी महामारी फैलने का डर बना हुआ है. जब इस मामले में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि भठ्ठा मालिकों को सूचित कराया जा रहा है और भट्टे को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. भट्टा मालिकों को निर्देशित किया जा रहा है कि मजदूरों को पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री व आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था कराई जाए. साथ ही काम बंद कराया जाए.

पढ़ें:सीएम योगी ने दी चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं, लोगों से की घर में रहकर अनुष्ठान करने की अपील

वहीं भट्टे पर कार्य कर रहे मजदूर राजकुमार से कोरोनो वायरस के बारे में बात की गई तो राजकुमार ने बताया कि भट्टा मालिक का कहना है कि काम नहीं करोगे तो पैसा नहीं मिलेगा. लगभग 200 लोग भठ्ठे में काम कर रहे हैं. मास्क भी नहीं दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details