हाथरस:राजस्थान के कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करने के लिए वहां कोचिंग कर रहे छात्रों को अपने जिले में जाने की खुशी तो है, लेकिन उन्हें अभी यह नहीं मालूम कि वह अपने घर कब तक पहुंचेंगे. कुछ छात्र रविवार सुबह 7:30 बजे आगरा के फतेहपुर सीकरी पहुंच चुके थे. उन्हें वहां से हाथरस तक की 90 किलोमीटर की दूरी तय करने में 9 घंटे लगे. इन छात्रों को करीब 30 घंटे में एक बार कढ़ी चावल खाने को मिला. इस बस में शामली जिले के भी छात्र सवार थे.
राजस्थान के कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करने के लिए वहां कोचिंग कर रहे छात्रों में हाथरस जिले के कुल कितने छात्र हैं, इसका तो पता नहीं. लेकिन जिस स्थान पर इनको क्वारंटाइन किया जाना है, वह छात्रों की संख्या 38 बताई गई है. रविवार शाम 5:00 बजे तक 29 छात्र इस क्वारंटाइन सेंटर क्षेत्र में प्रवेश कर चुके थे.
मथुरा डिपो की बस इन्हें फतेहपुर सीकरी से हाथरस करीब शाम 5 बजे लेकर आई थी, जिसमें 4 छात्र हाथरस उतरे थे. बस में इनके अलावा दो दर्जन छात्र और सवार थे, जिन्हें अलीगढ़, मेरठ और शामली तक पहुंचना था.