हाथरसः शहर में मंगलवार को सिख धर्म गुरु गोविंद सिंह जी के 353वें प्रकाशोत्सव के मौके पर 21वां विशाल नगर कीर्तन निकाला गया. नगर कीर्तन का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार, गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष तजवंत कालरा और नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने झंडी दिखा कर किया.
21वां विशाल नगर कीर्तन शहर में धूमधाम से निकाला गया. गुरु नानक दरबार से शुरू हुआ नगर कीर्तन नगर के पंजाबी मार्केट, रामलीला मैदान, बेनीगंज, घंटाघर, नजिहाई बाजार, पत्थर बाजार, नयागंज, सर्कुलर रोड, कमला बाजार बागला कॉलेज मार्ग होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार पर पहुंचा.
लोगों ने जगह-जगह नगर कीर्तन में शामिल संगतों पर फूल बरसाए. इस दौरान 'वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतह' और 'जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल' के घोषों से सड़कें गूंज उठीं.
नगर कीर्तन का शहर में कई जगह स्वागत भी हुआ. गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष तजवंत कालरा ने बताया कि यह श्री गोविंद सिंह जी महाराज का 353वां प्रकाशोत्सव है और नगर में 21वां नगर कीर्तन है. नगर कीर्तन में कई आकर्षक और मनोहर झांकियां थीं, जिन्होंने लोगों का मन मोह लिया.
नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का फूल मालाओं से सुसज्जित सिंहासन, गुरु के पंच प्यारे, कीर्तन जत्थे शामिल थे. नगर कीर्तन में स्कूली बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का भी संदेश दिया.