हाथरस: जिले के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने 'अपना घर' आश्रम का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने वृक्षारोपण करने के साथ ही आश्रम में आश्रय लिए लोगों को भोजन भी परोसा. बता दें कि 'अपना घर' एक ऐसा आश्रम है, जहां बेघर, जिन व्यक्तियों के सहयोग के लिए कोई नहीं है या फिर वह जो मानसिक एवं शारीरिक रूप से पीड़ित हैं, उनको आश्रय दिया जाता है.
'अपना घर' आश्रम में वह सभी सुविधाएं हैं, जो आमतौर पर घरों में होती हैं. यहां रहने वालों की रहने, खाने और अन्य तरह की समस्याओं का पूरा ख्याल रखा जाता है. रविवार को जिले के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा 'अपना घर' आश्रम का निरीक्षण करने पहुंचे.