हाथरस : जनपद राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने एक जनसभा की. इस दौरान उन्होंने जनता से महागठबंधन प्रत्याशी रामजीलाल सुमन को जिताने की अपील करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
हाथरस में मोदी पर जमकर बरसे जयंत चौधरी, बोले- पूंजीपतियों के मित्र हैं मोदी - national vice president of rld jayant chaudhary
जनपद के सादाबाद में महागठबंधन प्रत्याशी रामजी लाल सुमन के समर्थन में एक विशाल जनसभा को रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंती चौधरी ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को पूंजीपतियों का मित्र बताया.
जनसभा को संबोधित करते रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी
जयंत चौधरी ने पीएम मोदी पर जमकर बोला हमला
- हाथरस के सादाबाद में महागठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी रामजी लाल सुमन के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया.
- इस जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी मौजूद रहे.
- जयंत चौधरी अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से जनसभा में पहुंचे.
- जनसभा में सैकड़ों की संख्या में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.
- राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया
- जयंत चौधरी ने गठबंधन प्रत्याशी रामजी लाल सुमन को जिताने की जनता से अपील करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
- जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए नोट बंदी से किसान और व्यापारियों की बर्बादी का मुद्दा उठाया. उन्होंने काला धन लाने के नाम पर केंद्र सरकार की आलोचना भी की.
- जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लूट बताया.
- पूर्व पीएम और अपने दादा चौधरी चरण सिंह के नाम पर लोगों से सुमन को जिताने की अपील करते हुए जयंत चौधरी ने कहा लोगों ने 5 साल तक तानाशाही सही है. मोदी के मित्र चाय वाले, चौकीदार, पकोड़े बेचने वाले नहीं बल्कि इस देश के एक प्रतिशत आबादी के वे उद्योगपति हैं, जिनके पास देश की 73 प्रतिशत पूंजी है.
आजाद भारत में पहली बार दिल्ली जाने वाले किसानों पर लाठीचार्ज करने वाली सरकार मोदी सरकार है. अब इस सरकार को रोकना है, अब हमारे साथ महागठबंधन है. साइकिल है, हाथी है और अब लाठी भी है.
- जयंत चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक दल