हाथरस:जिले मेंमंगलवार कोराम मंदिर निर्माण के लिए जन जागरूकता पदयात्रा निकाली गई. यात्रा सासनी गेट से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई सासनी गेट पर ही समाप्त हुई. पदयात्रा का उद्देश्य भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए सबके हृदय का समर्पण हो.
राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली गई जन जागरूकता पदयात्रा - ayodhya shri ram mandir
राम मंदिर निर्माण के लिए हाथरस जिले में जन जागरूकता पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा का उद्देश्य भगवान राम मंदिर बनाने के लिए सबके हृदय का समर्पण हो. पदयात्रा में शामिल लोगों में खासा उत्साह दिखा.
लोगों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
अयोध्या में श्रीराम के भव्य और अलौकिक मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से शुरू हो रहे समर्पण अभियान से पहले जन जागरूकता पदयात्रा निकाली गई. पद यात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ प्रचारक सुखपाल ने झंडी दिखाकर किया. पदयात्रा नगर के विभिन्न मार्गों पर घूमी. इसका उद्देश्य था कि भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए सभी के हृदय का समर्पण हो. पदयात्रा में शामिल लोग जय श्रीराम के नारे और राम जी के भजन गाते हुए चल रहे थे. पदयात्रा का क्षेत्र के लोगों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक धर्मेंद्र ने बताया कि भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए जन जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया है. इसका उद्देश्य है कि भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए सबके हृदय का समर्पण हो. हर हिंदू परिवार तक यह संदेश जाए. पदयात्रा में शहर की गली के कोने-कोने से आकर लोगों ने प्रतिभाग किया. सभी ने भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया. राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली गई पदयात्रा में लोगों का खासा उत्साह दिखा.