उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस के इस स्कूल में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, मिड डे मील में निकले कीड़े - मिड डे मील सप्लाई

हाथरस के मुरसान ब्लाक में स्थित संविलियन विद्यालय बर्द्धवारी (samvilian school bardhwari hathras) में मिड डे मील में कीड़े निकले. इसके बाद प्रधान ने बच्चों को खाना देने से मना कर दिया.

Etv Bharat
संविलियन विद्यालय बर्द्धवारी के मिड डे मील में निकले कीड़े

By

Published : Aug 18, 2022, 4:56 PM IST

हाथरस: सरकारी विद्यालयों में अक्सर खराब खाने की शिकायत मिलती रहती है. ऐसा ही मामला हाथरस से सामने आया है. मुरसान ब्लॉक के संविलियन विद्यालय बर्द्धवारी (samvilian school bardhwari hathras) में गुरुवार को आए मिड डे मील में कीड़े मिले. जिसके बाद बच्चों को खाना नहीं परोसा गया.

संविलियन विद्यालय बर्द्धवारी (samvilian school bardhwari hathras) में गुरुवार को मध्यान भोजन में खिचड़ी आई थी. इस खिचड़ी में बड़ी पड़ी हुई थी, जिसमें कीड़े थे. इसकी जानकारी प्रधान को दी गई. प्रधान तुरंत स्कूल पहुंचे और बच्चों को खाना परोसने से मना किया. स्कूली बच्चों के अलावा सहायक अध्यापक और खाना परोसने वाली महिला ने बताया कि खाने में अक्सर कीड़े निकलते हैं. कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है.

इसे भी पढ़ें-शिक्षकों को सता रही सात दिन की दावत, बजट नहीं, कैसे खिलाएं बच्चों को पकवान

छात्र पायल ने बताया कि वह खाना साथ लाती है. यहां के खाने में कीड़े निकलते हैं. वहीं अन्य बच्चों का भी ही कहना है कि स्कूल के खाने में गिराड़ (कीड़ा) निकलता है. मानक के अनुसार, स्कूल में अच्छा खाना नहीं आता है. यहां खराब खाना आता है. जिससे बच्चे खाना नहीं खाते हैं. बच्चे घर से खाना लाकर खाते हैं. विद्यार्थियों ने बताया कि आज स्कूल में सब्जी रोटी आनी चाहिए थी, लेकिन, खिचड़ी दे गए, जिसमें गिराड़ है.सहायक अध्यापक अमरनाथ ने बताया कि स्कूल में 128 बच्चे पंजीकृत हैं. आज खराब क्वालिटी का खाना आया है. खाना एनजीओ सप्लाई करता है.

यह भी पढ़ें: 11 करोड़ का मिड डे मील डकार गया शिक्षक, 6 बैंक ने मिलकर किया घोटाला, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details