हाथरस:जिले मेंएक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि बच्ची को रात में पेट दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद गांव के ही एक डॉक्टर से उन्होंने उसका इलाज कराया था. इलाज के दौरान डॉक्टर ने बच्ची को दो इंजेक्शन लगाए थे, जिसके बाद उसकी तबियत और बिगड़ गई. लिहाजा उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया.
झोलाछाप के इंजेक्शन लगाने से बच्ची की मौत
- जिले परसारा के अलीम खां की 12 साल की बेटी के पेट में तेज दर्द उठा हुआ था.
- परिवार के लोगों ने गांव के ही डॉक्टर से उसका इलाज कराया था.
- इस दौरान डॉक्टर ने बच्ची के दो इंजेक्शन लगाए.
- आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद से बच्ची की तबीयत और बिगड़ गई, लिहाजा उसे जिला अस्पताल लाया गया.
- मंगलवार की दोपहर इलाज शुरू होते ही लड़की ने दम तोड़ दिया.