हाथरस: ताजा मामला जिले के हसायन थाने का सामने आया है जहां दुकानकार के मिठाई के पैसे मांगने पर नशे में धुत्त दारोगा योगेंद्रपाल सिंह ने उसे जमकर भद्दी-भद्दी गालियां दे डाली. उसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हाथरस का 'गालीबाज' दारोगा, कहता है 'हम हैं यूपी का कानून' - hathras samachar
जिले मे हसायने थाने में तैनात एक दारोगा का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दारोगा शराब के नशे में धुत्त होकर दुकानदार को जमकर गालियां दे रहा है.
दारोगा योगेंद्रपाल सिंह
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के हसायन थाने का मामला
- दारोगा योगेंद्र पाल सिंह शराब के नशे में धुत्त होकर एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से मिठाई ली.
- दुकानदार ने मिठाई के पैसे मांगे तो दारोगा का पारा चढ़ गया और उन्होंने दुकानदार को भद्दी-भद्दी गालियां दे डाली.
- पड़ोस के दुकानदार ने इस घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया
- सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
- दारोगा योगेंद्र पाल सिंह हसायन थाने में ही तैनात है.
आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया ही कि किसी सब इंस्पेक्टर का वीडियो बताया जा रहा है जो अनर्गल भाषा का उपयोग कर रहा है और गाली गलौज दे रहा है इसमें जांच कराई जा रही है सीओ सिकंदराराऊ को मामले में जांच दी गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक
Last Updated : Jul 8, 2019, 11:24 PM IST