हाथरस: मुरसान कोतवाली इलाके के बिचपुरी गांव में एक महिला को तेजाब पिलाने का मामला सामने आया है. पीड़िता की बहन का कहना है कि उसके ससुराल वाले हमेशा मारपीट करते रहते थे. बता दें कि दो बहनों की शादी एक ही परिवार में की गई थी. फिलहाल पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
हाथरस: ससुराल वालों ने महिला को पिलाया तेजाब, हालत गंभीर - हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक महिला को उसके ससुराल वालों ने तेजाब पिला दिया है. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है.
ससुराल वालों ने पिलाया तेजाब.
क्या है मामलाः
- मुरसान थाना क्षेत्र के बिचपुरी गांव में एक विवाहिता को तेजाब पिलाने का मामला सामने आया है.
- पांच साल पहले उसकी शादी दलजीत से, जबकि उसकी बहन मनीषा की शादी उसके जेठ गुरुवचन के साथ हुई.
- आरोप है कि पीड़िता साधना को ससुरालीजनों ने उसे तेजाब पिलाया है.
- पीड़िता से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उसके मुंह से आवाज नहीं निकल सकी.
ससुराल के सभी लोग दोनों बहनों को परेशान करते हैं. सबने मिलकर साधना को मारा पीटा और उसे तेजाब पिला दिया.
-मनीषा, पीड़िता की बहन
तेजाब जैसी कोई चीज या तो इसने खुद पी है या इसे पिलाई गई है. उसका मुंह जला हुआ है, शरीर के अंदर भी नुकसान हुआ होगा. मुंह से खून भी निकल रहा है. महिला की हालत गंभीर है. यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो उसे हायर सेंटर रेफर किया जाएगा.
-डॉ. महावीर, चिकित्सक