हाथरस : जिले में एक शादी समारोह में उस वक्त खलल पड़ गया जब दुल्हन अचानक फेरे लेने से इंकार करते हुए मंडप से चली गई. दुल्हन का कहना था कि दूल्हा शराब पीता है. जबकि दूल्हे ने कहा कि ऐसा नहीं है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे. पुलिस भी पहुंची लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. बाद में दोनों पक्ष आपस में सुलह समझौता कर लौट गए.
शादी की कई रस्में हो चुकी थीं पूरी
सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला नवल के जितेंद्र उपाध्याय की शादी देवासी पचोखरा टूंडला फिरोजाबाद के की भावना के साथ तय हुई थी. शादी 23 नवम्बर को होनी थी. तय तिथि पर शादी समारोह सादाबाद के एक गेस्ट हाउस में चल रहा था. जयमाला सहित अन्य कार्यक्रम सम्पन्न हो चुके थे. दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे थे. दोनों के करीब तीन फेरे हो चुके थे. तभी किसी ने कहा कि दूल्हे ने शराब पी रखी है. इस पर दुल्हन ने बाकी के फेरे लेने से मन कर दिया. दुल्हन के शादी करने से मना करने पर सभी हैरान थे. उसे मानने की कोशिश में लोग लगे रहे, लेकिन वह नहीं मानी. स्थिति को भांपकर कई रिश्तेदार वहां से निकल गए. कुछ लोग ही वहां मौजूद रहे.