उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: पीएम आवास के नाम पर अवैध वसूली, दो कर्मचारी बर्खास्त

हाथरस में पीएम आवास के नाम पर अवैध वसूली के मामले में दो कर्मचारी दोषी पाए गए. जिलाधिकारी ने आरोपियों को कार्यमुक्त कर अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है.

हाथरस में पीएम आवास योजना के नाम पर हो रही अवैध वसूली

By

Published : Apr 2, 2019, 10:50 PM IST

हाथरस : सरकारी महकमों में कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर अवैध वसूली का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है.ताजा मामला हाथरस के जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय डूडा का है.जहां दो कर्मचारियों पर अवैध वसूली की शिकायत जिलाधिकारी से की गई.वहीं जिलाधिकारी ने जांच कर आरोपियों को कार्यमुक्त कर दिया हैं.

हाथरस में पीएम आवास योजना के नाम पर हो रही अवैध वसूली

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय डूडा में तैनात दो कर्मचारियों पर अवैध वसूली की मामला सामने आया है. पीड़ितों का कहना है कि डूडा में तैनात सिटी मैनेजर मनीष गुप्ता और कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर धर्मेंद्र सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली करते हैं.

जिसके बाद जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिए. वहीं जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों कर्मचारियों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है.

वहीं मामले पर अपर जिला अधिकारी कहना है कि प्रधानमंत्री नगरी विकास योजना के तहत आवास आवंटित किए जा रहे हैं. वहीं विभाग में तैनात दो आउटसोर्सिंग कर्मचारी लाभार्थियों से अवैध वसूली कर रहे थे. जिसकी शिकायत प्राप्त हुई और जांच में दोनों लोग दोषी पाए गए. जिसके चलते दोनों को कार्यमुक्त कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details