हाथरस : सरकारी महकमों में कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर अवैध वसूली का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है.ताजा मामला हाथरस के जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय डूडा का है.जहां दो कर्मचारियों पर अवैध वसूली की शिकायत जिलाधिकारी से की गई.वहीं जिलाधिकारी ने जांच कर आरोपियों को कार्यमुक्त कर दिया हैं.
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय डूडा में तैनात दो कर्मचारियों पर अवैध वसूली की मामला सामने आया है. पीड़ितों का कहना है कि डूडा में तैनात सिटी मैनेजर मनीष गुप्ता और कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर धर्मेंद्र सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली करते हैं.