हाथरस: हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के सूरतपुर गांव में पंचायत घर की जमीन को पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कब्जा मुक्त कराया. इस जमीन पर करीब 20 साल से अवैध कब्जा था. कब्जा मुक्त कराए जाने के बाद अब सोमवार से गांव में पंचायत घर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
20 साल से था अवैध कब्जा
लाड़पुर चौकी क्षेत्र में आने वाले सूरतपुर गांव में पंचायत घर की जमीन पर करीब 20 सालों से गांव निवासी किशन स्वरूप ने अवैध कब्जा कर रखा था. रविवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में पंचायत घर की जमीन पर से अवैध कब्जा हटाया गया. यह कब्जा जेसीबी मशीन के द्वारा हटाया गया. अब इस जमीन पर सोमवार से ही पंचायत घर के निर्माण का काम शुरू किया जाएगा.