उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: पुलिस की छापेमार कार्रवाई, नकली शराब के साथ 100 लीटर स्प्रिट बरामद

यूपी के हाथरस जिले में सादाबाद पुलिस ने एक मकान से नकली शराब और इसे बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया है.

etv bharat
हाथरस में पुलिस ने नकली शराब पकड़ी.

By

Published : Mar 16, 2020, 1:33 AM IST

हाथरस: सादाबाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर भारी मात्रा में नकली शराब और उसे बनाने वाले सामान को बरामद किया है. पुलिस ने उस मकान मालिक को भी पकड़ा है, जहां यह शराब तैयार की जा रही थी. शराब बनाने वाले पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

सादाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि सलेमपुर रोड पर नकली शराब बनाने का काम चल रहा है. इस सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर हजारों रैपर, शराब बनाने वाली रंगीन स्प्रिट और बोतल सील करने के उपकरण मिले हैं. वहीं मकान मालिक जगदीश अपने आपको बेकसूर बता रहा है. उसने बताया कि उसने तीन दिन पहले ही अपना मकान किराए पर दिया था. अभी वह उनसे उनके पहचान पत्र भी नहीं ले पाया था. आज ही उसे यह कागजात लेने थे.

सीओ सादाबाद योगेश कुमार ने बताया कि सलेमपुर रोड के एक मकान से नकली शराब बनाने का सामान और शराब पकड़ी गई है. करीब 100 लीटर शराब बनाने वाली स्प्रिट, बोतल सील करने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शराब बनाने वाले तीन लोग भाग गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढे़ं:हाथरस: महिला की जहर खाने से मौत, अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details