हाथरसःयूपी के हाथरस जिले की सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर छापेमारी की है. पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है. मौके से भारी मात्रा में तमंचे, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं.
रविवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत जनपद में कार्रवाई की गई. आदर्श आचार संहिता के अनुपालन और अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान गांव दरियापुर में अवैध शस्त्र बनाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है.
हाथरस में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ - आदर्श आचार संहिता
यूपी के हाथरस जिले की सिकन्द्राराऊ कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़. तमंचा, कारतूस व भारी संख्या में शराब बनाने के उपकरण बरामद.
यह हुई बरामदगी-
मौके से कुल 6 अवैध तमंचे, देशी 315 व 12 बोर, 8 अधबने तमंचे, 2 कारतूस 12 बोर, 6 खोखा कारतूस 315 बोर एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त सतीश मौहल्ला चौक कस्बा व थाना पटियाली जनपद कासगंज का निवासी है. वह शातिर किस्म का अपराधी है. इससे पूर्व भी वह जेल जा चुका है.
एसपी विनय जायसवाल ने बताया कि सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है. छापेमारी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा है. जहां से 6 अवैध तमंचा, 8 अधबने तमंचे, कारतूस व भारी संख्या में शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्दाराराऊ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप