उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईजी बोले, रिपोर्ट आने के बाद हाथरस रेप की स्थिति होगी स्पष्ट - हाथरस की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दरिंदगी की शिकार युवकी की मंगलावर को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई. वहीं मामले में अलीगढ़ मंडल के आईजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही रेप होने और न होने की पुष्टि होगी.

जानकारी देते अलीगढ़ मंडल के आईजी पीयूष मोर्डिया.
जानकारी देते अलीगढ़ मंडल के आईजी पीयूष मोर्डिया.

By

Published : Sep 29, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 10:39 PM IST

हाथरस: जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में दरिंदगी का शिकार हुई दलित युवती की मंगलवार को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई. अलीगढ़ मंडल के आईजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि जेएन मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में कहा गया था कि सैंपल विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाना चाहिए. इसके बाद 26 सितंबर को सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. आईजी ने कहा कि मामले में आईपीसी की धारा 302 बढ़ाई जाएगी.

जानकारी देते अलीगढ़ मंडल के आईजी पीयूष मोर्डिया.
युवती के साथ रेप होने की पुष्टि के बार में स्थिति साफ नहीं है. मामले में हालात का जायजा लेने आए अलीगढ़ मंडल के आईजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि जेएन मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में कहा गया था कि इसके लिए सैंपल विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे जाने चाहिए और 26 तारीख को सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है. अस्पताल के डॉक्टरों ने रेप के बारे में स्पष्ट नहीं किया है. इसलिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने का इंतजार है. बात दें कि 14 सितंबर को हुई घटना के बाद 22 सितंबर को मामले में गैंगरेप की धारा 376 डी बढ़ाई गई थी. साथ ही तीन आरोपियों के नाम भी बढ़ाए गए थे. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है, जिन्हें जेल भेजा जा चुका है.
Last Updated : Sep 29, 2020, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details