आईजी बोले, रिपोर्ट आने के बाद हाथरस रेप की स्थिति होगी स्पष्ट - हाथरस की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दरिंदगी की शिकार युवकी की मंगलावर को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई. वहीं मामले में अलीगढ़ मंडल के आईजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही रेप होने और न होने की पुष्टि होगी.
जानकारी देते अलीगढ़ मंडल के आईजी पीयूष मोर्डिया.
हाथरस: जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में दरिंदगी का शिकार हुई दलित युवती की मंगलवार को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई. अलीगढ़ मंडल के आईजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि जेएन मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में कहा गया था कि सैंपल विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाना चाहिए. इसके बाद 26 सितंबर को सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. आईजी ने कहा कि मामले में आईपीसी की धारा 302 बढ़ाई जाएगी.
जानकारी देते अलीगढ़ मंडल के आईजी पीयूष मोर्डिया.
Last Updated : Sep 29, 2020, 10:39 PM IST