हाथरस:उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर अब प्रदेश के हर जिले में शासन की ओर से नामित नोडल अधिकारियों को जिलों की कमान सौंपी गई है. नोडल अधिकारी जिलों में जाकर सरकारी योजनाओं और समस्याओं का निरीक्षण करेंगे और शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे.
नोडल अधिकारी ने किया थाने का निरीक्षण
इसी क्रम में जिले में पुलिस नोडल अधिकारी आईजी नवीन अरोरा को बनाया गया है. नोडल अधिकारी ने जिले में पहुंचकर सबसे पहले हाथरस गेट थाने का निरीक्षण किया और कमियां मिलने पर अधीनस्थों को फटकार लगाई. वहीं संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण कर लोगों के साथ वार्ता की. जब मीडिया कर्मियों की ओर से नोडल अधिकारी से कुछ सवाल किए गए तो वह मीडिया से बात करने से बचते नजर आए.
संवेदनशील क्षेत्र का लिया जायजा
इसी कड़ी में नोडल अधिकारी ने थाना कोतवाली सदर इलाके की अतिसंवेदनशील क्षेत्र लाला का नगला में पैदल भ्रमण किया और वहां के लोगों के साथ बैठक कर पुलिस की सरकारी योजनाओं के बारे में बताया. वहीं लोगों की समस्याओं को भी सुना.