उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IG नवीन अरोरा ने हाथरस गेट थाने का किया निरीक्षण, सुनी लोगों की समस्याएं - हाथरस गेट पुलिस स्टेशन

हाथरस जिले में शासन की ओर से नामित जिले के पुलिस नोडल अधिकारी आईजी नवीन अरोरा पहुंचे. पुलिस नोडल अधिकारी ने थानों का निरीक्षण व अति संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को जाना.

हाथरस जिले के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं आईजी नवीन अरोरा.

By

Published : Oct 23, 2019, 10:35 AM IST

हाथरस:उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर अब प्रदेश के हर जिले में शासन की ओर से नामित नोडल अधिकारियों को जिलों की कमान सौंपी गई है. नोडल अधिकारी जिलों में जाकर सरकारी योजनाओं और समस्याओं का निरीक्षण करेंगे और शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे.

हाथरस जिले के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं आईजी नवीन अरोरा.

नोडल अधिकारी ने किया थाने का निरीक्षण
इसी क्रम में जिले में पुलिस नोडल अधिकारी आईजी नवीन अरोरा को बनाया गया है. नोडल अधिकारी ने जिले में पहुंचकर सबसे पहले हाथरस गेट थाने का निरीक्षण किया और कमियां मिलने पर अधीनस्थों को फटकार लगाई. वहीं संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण कर लोगों के साथ वार्ता की. जब मीडिया कर्मियों की ओर से नोडल अधिकारी से कुछ सवाल किए गए तो वह मीडिया से बात करने से बचते नजर आए.

संवेदनशील क्षेत्र का लिया जायजा
इसी कड़ी में नोडल अधिकारी ने थाना कोतवाली सदर इलाके की अतिसंवेदनशील क्षेत्र लाला का नगला में पैदल भ्रमण किया और वहां के लोगों के साथ बैठक कर पुलिस की सरकारी योजनाओं के बारे में बताया. वहीं लोगों की समस्याओं को भी सुना.

इसे भी पढ़ें- सेलेस्टिनी अवार्ड 2019: इंडिया टीम-2 ने जीता नंबर वन का खिताब

निरीक्षण के दौरान लोगों से जानी समस्या
वार्ता के दौरान कई लोग अपनी समस्या लेकर नोडल अधिकारी के समक्ष पहुंचे, जिसका नोडल अधिकारी ने तत्काल निस्तारण करने का अधीनस्थों को निर्देश दिया. वहीं लोगों से वार्ता के बाद पुलिस नोडल अधिकारी ने संवेदनशील क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया और रास्ते में पड़ने वाले दुकानदारों से हालचाल जाना.

नोडल अधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
वहीं पुलिस नोडल अधिकारी के साथ पुलिस विभाग के आला अधिकारी व कई थानों की फोर्स मौजूद रही. फिलहाल पुलिस नोडल अधिकारी नवीन अरोरा मंगलवार को जिले में रात्रि विश्राम करेंगे और बुधवार को फिर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक और कई थानों का निरीक्षण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details