उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: आईसीडीएस विभाग ने किया योजनाओं का प्रचार

हाथरस जिले में पुष्टाहार विभाग द्वारा एक गोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस आयोजन में विभाग द्वारा संचालित तमाम कार्यक्रमों की जानकारी दी गई.

etv bharat
आईसीडीएस विभाग ने किया योजनाओं का प्रचार

By

Published : Mar 1, 2020, 7:57 AM IST

हाथरस: जिले में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा एक गोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग द्वारा संचालित तमाम कार्यक्रमों की जानकारी दी गई. साथ ही इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषाहार से बनाए गए व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. इस अवसर पर सीडीपीओ मुन्नी देवी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की.

आईसीडीएस विभाग ने किया योजनाओं का प्रचार.

बाल विकास परियोजना के शहर कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कुपोषण दूर करने, पुष्टाहार के रखरखाव, हॉट कुक्ड फूड योजना, अन्न पूरक पोषाहार के भंडारण और वितरण, बचपन दिवस, लाडली दिवस गोद भराई, अन्नप्राशन, आदि के बारे में बताने के अलावा 11 से 14 साल की किशोरी बालिका जो स्कूल नहीं जा रही हैं या स्कूल छोड़ छोड़ चुकी हैं. उनके बारे में क्या किया जा सकता है. इसकी जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें:-अयोध्या: नृपेंद्र मिश्रा ने हनुमानगढ़ी में लगभग आधे घंटे तक किया विशेष पूजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details