हाथरस:शहर के इगलास अड्डा महेश्वरी कॉलोनी के रहने वाले राजू की पत्नी पांच माह से गर्भवती थी. मंगलवार रात अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. राजू और उसके पड़ोसियों ने स्वास्थ्य सेवा में लगी एंबुलेंस को बुलाने के लिए कई बार फोन किया, लेकिन कोई एंबुलेंस नहीं आयी और बच्चा मिसकैरेज हो गया.
हाथरस: नहीं मिला एंबुलेंस, साइकिल ट्राली पर बीमार पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा पति
उत्तर प्रदेश के हाथरस में लाॅकडाउन की वजह से एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण पति अपनी बीमार पत्नी को साइकिल ट्राली से लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा.
नहीं मिला एंबुलेंस, साइकिल ट्राली पर बीमार पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा पति
इसके बाद वह अपनी पत्नी और 5 माह के मृत बच्चें को लेकर रात 3 बजे साइकिल ट्राली से महिला जिला अस्पताल पहुंचा. अस्पताल से पत्नी को लेकर वापस घर लौट रहे राजू ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि रात को अचानक पत्नी की तबीयत खराब हो गई और एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण इलाज के लिए साइकिल ट्राली में लेकर अस्पताल लेकर आया.