हाथरस: जिले की सदर कोतवाली इलाके की कांशीराम कॉलोनी के एक युवक ने अपनी जान महज इसलिए दे दी कि उसकी पत्नी अपने मायके से उसके साथ नहीं आई. परिवार के लोगों ने घर में जब उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत होने पर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
कांशीराम कॉलोनी के अल्लाह मेहर ने अपने 25 साल के बेटे राजू की शादी करीब 8 महीने पहले मथुरा जिले की एक युवती से की थी. दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था. अभी कुछ दिन पहले राजू की पत्नी अपने मायके चली गई. उसके बाद उसने आने से मना कर दिया. राजू अपनी पत्नी को लेकर आने के लिए ससुराल गया था, लेकिन उसने आने से मना कर दिया. राजू सोमवार को वापस लौटा और रात में उसने घर पर ही रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.
मथुरा: पत्नी नहीं आई साथ, पति ने फांसी लगाकर दी जान - फांसी लगाकर आत्महत्या
यूपी के हाथरस जिले में पति ने पत्नी के मायके से उसके साथ वापस नहीं आने पर घर आकर आत्महत्या कर ली.
पति ने फांसी लगाकर दी जान
पोस्टमार्टम हाउस पर मिले मृतक के ताऊ मोहम्मद अयूब ने बताया कि वह अपनी दुल्हन को लेकर आने के लिए अपनी ससुराल गया था. वहां से वह उसके साथ नहीं आई. वह उससे बहुत प्यार करता था. लौटते में उसे यह कह आया कि मैं अब तुम्हें अपना मुंह नहीं दिखाऊंगा और घर आकर फांसी लगा ली.