हाथरस:जिले में हाथरस गेट कोतवाली इलाके की न्यू तमनागढ़ी में घर के बाहर सो रहे दंपति को बदमाशों ने गला रेत कर जान से मारने की कोशिश की. गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज रेफर किया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल के साथ अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी है.
दरअसल, न्यू तमनागढ़ी में रहने वाले हरिशंकर और ममता रोज की तरह ही मंगलवार की रात भी घर के बाहर चारपाई पर सोए हुए थे. देर रात अज्ञात बदमाशों ने दोनों का गला रेत कर जान से मारने की कोशिश की. स्वजनों के मुताबिक, उन पर रात लगभग दो बजे हमला किया गया था. दोनों की चीख़-पुकार सुनकर जब तक लोग वहां पहुंचे, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. दोनों के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था.घायल दंपत्ति को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.