हाथरस: बांस गोदाम में लगी आग, दमकल ने पाया काबू - फायर विभाग
शनिवार शाम हाथरस में बांस के गोदाम में आग लग गई. आग लगने की सूचना फौरन फायर विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी और फायर कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
हाथरस: आगरा रोड पर डीआरबी कॉलेज तिराहे के पास मुकेश बंसल उर्फ पम्मी बंसल का बांस का बड़ा गोदाम है. शुक्रवार की शाम बांस के गोदाम में आग लग गई. गोदाम के अंदर बसों को साफ और सीधा करने का काम भट्टी पर तपा कर किया जाता है. भट्टी से निकली चिंगारी की वजह से ही गोदाम में आग लग गई. बसों में आग लगने सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
इस गोदाम के अंदर के हिस्से में बांसों को तपा कर साफ और सीधा करने का काम होता है. रात में पड़ोस के लोगों को गोदाम से चटचट की आवाज के साथ धुआं उठता दिखा तो लोगों ने इसकी जानकारी मालिक मुकेश बंसल को दी. इसके बाद मालिक ने फायर सर्विस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया. समय रहते आग पर काबू पाने की वजह से किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ.