उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: नाला निर्माण के दौरान गिरा मकान का कुछ हिस्सा, बाल-बाल बचे लोग - हाथरस आज की खबर

उत्तर प्रदेश के हाथरस के कोतवाली इलाके में जलेसर रोड पर नाला निर्माण के दौरान एक मकान का कुछ हिस्सा भर-भरा कर गिर गया. फिलहाल इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

नाला निर्माण के दौरान गिरा मकान का कुछ हिस्सा.

By

Published : Sep 15, 2019, 11:16 PM IST

हाथरस: जिले के कोतवाली इलाके में जलेसर रोड पर सरकारी नाले की खुदाई के दौरान एक मकान का कुछ हिस्सा भर-भरा कर गिर गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. ठेकेदार ने मकान मालिक को उसका मकान ठीक करा कर देने का वादा किया है. एसडीएम ने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट मंगाई गई है. रिपोर्ट मिलने पर जांच की जाएगी.

नाला निर्माण के दौरान गिरा मकान का कुछ हिस्सा.

क्या है मामला

  • मामला कोतवाली इलाके के जलेसर रोड का है.
  • जलेसर रोड पर अशोक कुमार का मकान है उनके मकान के बाहर ही सरकारी नाले के लिए खुदाई चल रही थी.
  • जेसीबी जब मकान के आगे नाले के लिए खुदाई कर रही थी, उसी वक्त उनके मकान के बाहर का हिस्सा भरभरा कर गिर गया.
  • अशोक कुमार का आरोप है कि ठेकेदार ने उनके घर के आगे 25 फुट की दूरी पर नाला खुदवाया है.
  • पीड़ित ने इस मामले की तहरीर भी थाने में दी थी, लेकिन बाद में ठेकेदार द्वारा उनका मकान बनाए जाने का आश्वासन दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-हाथरस: मेला श्री दाऊजी महाराज में कुश्ती दंगल का किया गया आयोजन

अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने 25 फुट दूरी पर नाला खोदने से मना किया था कि मकान गिर पड़ेगा, फिर भी ठेकेदार नहीं माना. उसने यह कहा कि मकान के गिरने की जिम्मेदारी उसकी नहीं है. दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया. जहां एसडीएम और एसएचओ की मौजूदगी में दोनों के बीच मकान ठीक कराने को लेकर समझौता हुआ है.

नाला निर्माण के दौरान एक इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया है. हम नगर पालिका से इसकी रिपोर्ट मांग रहे हैं. रिपोर्ट मिलने पर जांच की जाएगी.
-नीतीश कुमार, एसडीएम सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details