उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का हाथरस दौरा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - up news

शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हाथरस दौरे पर रहेंगे. जहां वो हाथरस लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह दिलेर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान जिले में अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए बड़े-बड़े नेताओं की जनसभाओं का आयोजन करा रहे हैं.

शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जिले के दौरे पर रहेंगे

By

Published : Apr 6, 2019, 6:29 AM IST

हाथरस: शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां वो हाथरस लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह दिलेर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री शाम चार बजे लगभग हेलीकॉप्टर से जनसभा स्थल पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज होते ही जिले में जहां एक और राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं और अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए बड़े-बड़े नेताओं की जनसभाओं का आयोजन करा रहे हैं. वहीं शहर में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित करेंगे और हाथरस लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजवीर सिंह दिलेर के समर्थन में वोट भी मांगेगे.

गृहमंत्री दौरे की जानकारी देते अपर जिला अधिकारी.


कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर जब जिले के अपर जिला अधिकारी अशोक कुमार शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो भी वीआईपी चुनाव के दौरान जनसभाएं कर रहे हैं, उसके लिए पुलिस प्रशासन तैयार है और जिसके लिए जैसी सुरक्षा की कैटेगरी है उसी हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था पूरी कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details